20220723 082139

Naugachia Crime: फसल चराने के विवाद में जान का दुश्मन बना छोटा भाई; बड़े भाई को गोली मारकर किया जख्मी » Recent Bihar

रिपोर्ट-मनीष कुमार मौर्या,नवगछिया

NAUGACHIA: पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करारी टीनटंगा दियारा में, शुक्रवार की सुबह करीब 8:00 बजे एक मनबढ़ू सगे भाई ने बायजबरण अपनी मवेशियों से बड़े भाई के सब्जियां की फसल चरा रहे थे। जब बड़े भाई उमेश मंडल ने फसल चराने से रोका तो छोटे भाई बाबुलाल मंडल ने उसे गोली मार दिया। बड़े भाई उमेश मंडल को दो गोली मारी गई है। जिससे गंभीर रूप से जख्मी उमेश मंडल को परिजनों द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उमेश की नाज़ुक स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है।

जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उमेश को दाएं जांघ व बांह में गोली लगी है। जानकारी के अनुसार किसान उमेश मंडल परवल, भिंडी आदि सब्जियां फसल की खेती करता है। जहां उसका सगा भाई बाबूलाल मंडल अपनी भैंस-बकरी से सब्जी की फसल को अपने मवेशियों द्वारा चराकर उजाड़ देता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह बड़े भाई उमेश ने सब्जी की फसल चराने से रोका तो, बाबूलाल ने कमर से देशी कट्टा निकाल कर उसे दो गोली मार दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनो की मदद से जख्मी उमेश को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लेकर आए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया है।

वही घटना के बाद आरोपी सगा भाई बाबूलाल मंडल गाँव से फरार हो गए हैं। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। उमेश मंडल के पुत्र अखिलेश ने बताया कि हमलोग किसान हैं। सब्जी की खेती करके घर चलाते हैं। वही बाबूलाल मंडल अपनी भैंस-बकरी से बराबर सब्जी फसल चरा कर उजाड़ देता है। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है। बताया जा रहा है कि बड़े भाई उमेश मंडल को गोली मारने के बाद उसे जिंदा देख दुबारा भी फिर से बाबुलाल मंडल गोली मारने यह कहते हुए आए थे कि अब जेल जाना हीं है तो जिंदा क्यों छोड़ेंगे, मार हीं देते हैं। लेकिन, वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने जब बाबुलाल को खदेड़ा तब वह भागे। चार दिन पूर्व मंगलवार को भी बाबूलाल ने उमेश मंडल की पत्नी के साथ भी मारपीट किया था। साथ ही गोली मारने की धमकी भी दिया था।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *