20230110 070959

Naugachia: सेना की बहाली में असफल हुआ युवक, गले में फांसी का फंदा डालकर की आत्महत्या

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: रंगरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर वैसी गांव स्थित ननिहाल में अवकाशप्राप्त आर्मी के जवान उत्तमलाल शर्मा के नाती 21 वर्षीय सागर कुमार ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर लिया। आर्मी की बहाली में असफल रहने पर युवक द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने की बात चर्चाओं में है। घटना की जानकारी मिलते ही रंगरा ओपीध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल दलबल के साथ घटनस्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।

युवक के गले में फंदे का स्याह निशान था, जिसे देखने के बाद स्पष्ट प्रतीत हो रहा था कि उसकी मृत्यु गले में फंदा डाल कर लटकने से हुई है। देर शाम तक पुलिस ने युवक का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। घटना के संदर्भ में रख सुसाइड नोट भी सामने आया है जिसमें युवक ने अपनी मौत के लिये किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। कथित नोट में कहा गया है की हमारे घरवाले चाहते थे कि वह गांव का नाम रौशन करे लेकिन उसने जितनी बार प्रयास किया, उसे असफलता ही मिली।

युवक का पैतृक गांव मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के लौवालगाम में है। मृतक के पिता विजय शर्मा फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। परिजनों ने बताया कि सागर कुमार अक्सर अपने ननिहाल में ही रह कर आर्मी में जाने की तैयारी करता था। आस पास के लोगों ने बताया कि इस बार सागर के कई दोस्तों का आर्मी में नौकरी हो गयी थी। जिस कारण वह मायूस था। रविवार को ही सागर अपने घर से जहांगीरपुर वैसी आया था। सोमवार सुबह लोगों को पता चला कि सागर ने गले में फंदा डाल कर आत्यहत्या कर लिया है। इधर रंगरा पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है।

इधर युवक का दाह संस्कार जहांगीरपुर वैसी में ही किया गया। लौवालगाम स्थित इसके घर से कई परिजन घटना की सूचना मिलते ही पहुंच गए थे। युवक की मृत्यु के बाद उसकी मां रानी देवी, पिता विजय शर्मा, भाई शिवम कुमार, बहन मुस्कान और मौसम सभी गहरे सदमे में हैं। जानकारी मिली है कि सागर अपने दो भाइयों में बड़ा था। सागर को ननिहाल से अत्यधिक लगाव था, इसलिये वह अक्सर यहीं रहता था। तीनटेंगा घाट पर देर शाम सागर का दाह संस्कार किया गया। घटना के बाद मृतक के घरवालो का रोरोकर बूरा हाल है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *