रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर-06 के वार्ड सदस्य ने अपने वार्ड में नल-जल योजना की दयनीय स्थिति को देखते हुए पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक को एक आवेदन देकर कार्य की मरम्मती की मांग किया है. वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार रवि ने आवेदन में कहा है कि- मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत ग्राम पंचायत कदवा दियारा के वार्ड नंबर-06 में नल-जल का कार्य 2018-19 में हीं हो चूका है.
मरम्मति नहीं होने के कारण मूख्य पाइपलाइन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चूका है. बहुत से घरों में कनेक्शन टूट गया है. ग्रामीणों द्वारा मुख्य पाइपलाइन पर हीं सामारोह में टेंट लगा दिया जाता है. जिस कारण से मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो चूका है. और पानी में आयरन की मात्रा बहुत ज्यादा है. पानी पीला आता है. ग्रामीणों ने प्रकलन बना कर ट्रिटमेंट प्लांट लगवाने की मांग कर रहे हैं.