20230203 075017

Naugachia : ढोलबज्जा के सरपंच ने आईजी से मिल की बाबा विशु राउत मंदिर के अवलोकन करने की मांग

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: भागलपुर जिला के नवगछिया प्रखंड अंतर्गत ढोलबज्जा ग्राम कचहरी के सरपंच सुशांत कुमार ने पटना में आईपीएस अधिकारी अग्निशमन एवं गृह रक्षक विभाग के पुलिस महानिरीक्षक विकाश वैभव से मुलाकात कर मधेपुरा के चौसा प्रखंड के पचरासी स्थित लोक देवता बाबा विशुराउत मंदिर आकर अवलोकन करने एवं इनकी धार्मिक महत्ता को प्रचारित करने का आग्रह किया है. मालूम हो कि आईपीएस अधिकारी विकाश वैभव देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों का अवलोकन कर उनकी महत्ता को प्रचारित-प्रसारित करते हैं.

ढोलबज्जा सरपंच सुशांत कुमार ने आईजी विकाश वैभव को बाबा विशु राउत मंदिर की महत्ता से अवगत कराते हुए कहा कि- यह मंदिर गंगा और कोसी नदी के गर्भ में अवस्थित है. मंदिर अपने धार्मिक महत्व के कारण सैकड़ों वर्षों से जाना जाता है. साम्प्रदायिक सौहार्द, सामाजिक समरसता, तथा गरिमापूर्ण सभ्यता एवं संस्कृति का भी परिचायक है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *