रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: बीते दिनों लगातार हुए बारिश के कारण खैरपुर कदवा से ढोलबज्जा होते हुए लूरी दास टोला तक जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क योजना की सड़क जगह जगह ध्वस्त हो गई है. जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. बारिश में मिट्टी कट जाने से ध्वस्त हुई सड़क के बीच में बड़े-बड़े गड्डे बन गए हैं. गरैया के घसकपुर गांव समीप सड़क टूटने पर इतने बड़े गड्ढे बन गए हैं कि उस होकर कोई भी तीन चक्का व चार चक्का वाहन गुजर नहीं पा रहे हैं.
किसी तरह मोटरसाईकिल चालक व स्कूली बच्चे साईकिल से निकल पा रहे हैं. जिससे अनहोनी की आशंका बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि- जिस संवेदक के द्वारा सड़क बनाया गया था उसका अब मेंटेनेंस कार्य खत्म हो गई है. एमआर के मध्यम से इसकी मरम्मती कार्य एक्सक्यूटिव इंजीनियर करवा सकते हैं. जिससे संपर्क नहीं हो पाया. उधर नवगछिया एसडीओ ने फोन नहीं उठाया. ग्रामीणों ने एसडीओ से जल्द सड़क की मरम्मत कार्य करवाने की मांग कर रहे हैं.