20220821 080429

Naugachia: टोटो चालकों की मनमानी से बढ़ी लोगों की परेशानी, पुलिस प्रशासन की शिथिलता और यातायात नियमों के पालन नही करने से होती है दुर्घटना

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: अनुमंडल क्षेत्र की सड़कों पर इनदिनों टोटो चालकों की मनमानी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। जिसपर अनुमंडल प्रशासन का कोई ध्यान नहीं होने से इनपर किसी भी प्रकार से अंकुश नहीं लग रहा है। आये दिन नशापान कर मनमाने तरीके से सड़कों पर टोटो को चलाना, प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग का पालन नहीं करना, काफी कम उम्र के किशोरों द्वारा टोटो का परिचालन करना, सड़कों पर जहां-तहां रोककर जाम लगा देना, चौक चौराहों के मुहाने को जाम कर देना, सबसे मुख्य दर्जनों जगहों पर संचालित अबैध ऑटो स्टैंड इत्यादि मामलों को लेकर आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

टोटो के अनियंत्रित परिचालन से बच्चे की होती है मौत
बीते शुक्रवार को तेतरी दुर्गा स्थान समीप टोटो की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक तेतरी के सीताराम शर्मा और चंपा देवी का पुत्र अंकुश कुमार था। हालांकि पुलिस ने टोटो चालक जमुनियां के कारे यादव को गिरफ्तार कर टोटो को भी जब्त कर लिया।

स्टेशन के बाहर टोटो चालक से हुई मारपीट
उपरोक्त घटना से एक दिन पहले 18 अगस्त गुरुवार की सुबह नवगछिया स्टेशन के बाहर टोटो को खड़ी करने को लेकर हुए विवाद और मारपीट के दौरान टोटो चालक का माथा फट गया था। जिसे मौके पर मौजूद 112 नंबर की पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया।

टोटो के कारण बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त
इसी दिन 18 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे स्टेशन को जाने के लिए बाइक जैसे ही चालक ने मोड़ी, उसके आगे मोड़ पर टोटो खड़ा हो गया। जिससे बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया। उसे कई जगहों पर चोटें आईं।

आपसी विवाद में चौक पर लहर गया हथियार
मारपीट की घटना से एक दिन पहले नगर के नंदलाल चौक स्थित अघोषित टोटो स्टैंड के समीप आपसी विवाद को लेकर टोटो चालक द्वारा हथियार लहरा कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई।

अधिकांश टोटो का नहीं है कोई निबंधन
नगर में चल रही अधिकांश टोटो का कोई निबंधन ही नहीं है। जिसकी वजह से उसपर किसी भी तरह का नियंत्रण भी नहीं है। सभी टोटो अपने मनमाने रूट और मनमाने तरीके से चल रहे हैं।

निर्धारित रूट का नहीं हो रहा पालन
अनुमंडल प्रशासन द्वारा नगर में सुलभ यातायात के लिए वाहनों के परिचालन के लिए मार्ग निर्धारित कर दिया है। जिसका पालन पूरी तरह से बंद हो चुका है। जिसकी वजह से नगर में कभी कभी लगता है कि टोटो की बाढ़ आ गयी है।

बच्चे भी चलाते हैं टोटो
नवगछिया नगर में प्रशासन कितना मुस्तैद है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अक्सर नगर में बच्चे भी टोटो में सवारी भरकर चलाते नजर आ जाते हैं। यह समस्या केवल नवगछिया नगर क्षेत्र भर ही नही है बल्कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड क्षेत्रों की सड़कों पर बरकरार है। नारायणपुर के मधुरापुर और नवगछिया नगर क्षेत्रों में टोटो वाहन संख्या सबसे अधिक देखी जा रही है। इसमे लगातार वृद्धि भी होती जा रही है, बेरोजगार लोग जीविकोपार्जन के लिए एकमात्र टोटो वाहन का सहारा ले रहे है जिसकारण सड़को पर तट वाहन की संख्या बढ़ रही है। टोटो को 8 वर्षीय किशोर को चलाते देखा जाता है। ये कभी भी हादसे को अंजाम दे सकते हैं। वही पुलिस वाहन जांच के नाम पर खानापूर्ति करने में जुटी रहती है लेकिन नाबालिक टोटो वाहन चालक पर कार्यवाई नही की जाती है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *