NAUGACHIA: गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा जहाज घाट पर अस्थि कलश विसर्जन करने आए एक पैक्स अध्यक्ष की गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई. वहीं घटना के बाद मृतक गंगा नदी में लापता हो गया है. बताया जा रहा है कि- मृतक पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड के अंतर्गत टीकापट्टी थाना क्षेत्र के आझोकोप्पा तिनटंगा निवासी सह गोरीयर पश्चिम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पप्पू मंडल (30) है. मृतक के साथ आए परिजनों ने बताया कि अस्थि कलश विसर्जन के बाद पप्पू मंडल स्नान करने के लिए नदी में गए थे. इसी दौरान नदी की तेज धारा के चपेट में आकर अथाह पानी में बह गए.
घटना के बाद इसकी सूचना परिजनों ने गोपालपुर सीओ व गोपालपुर थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलने के बाद गोपालपुर पुलिस एवं अंचलाधिकारी के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की गई. वहीं घटना के बाद तिनटंगा जहाज घाट पर मातमी सन्नाटा डूबे हुए युवक गोरियर पश्चिम पंचायत के दूसरी बार वे पैक्स अध्यक्ष चुने गए थे. साथ आए लोगों ने बताया कि गांव के समीप हीं मैनी संथाल टोला गांव के एक शंकर भगत नामक व्यक्ति की इलाज के दौरान मुंबई में मौत हो था. जहां उनका दाह संस्कार कर दिया गया था. इसके बाद सभी लोग अस्थि कलश के विसर्जन के लिए तिनटंगा जहाज घाट पहुंचे थे. इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए.
परिजनों चित्कार से गूंज उठा तिनटंगा जहाज घाट: घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर के अंचलाधिकारी राज किशोर शर्मा व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. अंचलाधिकारी ने बताया कि आपदा विभाग जिला मुख्यालय को एसडीआरएफ टीम के लिए लिखित सूचना दे दिए हैं.
रुपौली थाना क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, पूर्व सरपंच शंभू यादव ,नीरो यादव, पंचायत समिति सदस्य मनोज रविदास व पवन यादव के साथ अन्य लोग घटनास्थल पर मौजूद थे.