रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा गांव में, आज एक बालक की मौत सर्पदंश से हो गई. घटना अहले सुबह करीब 4:00 बजे की बताया जा रहा है. जहां बालक को सोए अवस्था में उसके माथे पर हीं सांप ने काट लिया. जिसके बाद बालक की बिगड़ते हालात को देख परिजनों द्वारा स्थानीय लोगों के पास झाड़-फूंक के लिए ले गए.
जहां ज्यादा नाज़ुक स्थिति होते देख परिजनों ने बालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले आए. जहां इलाज के दौरान हीं बालक का मौत हो गया. मृतक रंगरा निवासी संजीव कुमार ठाकुर के 12 वर्षीय पुत्र अभी कुमार है. वहीं बालक के मौत से परिजनों में कोहराम मची हुई है. चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.