रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: इन दिनों लगातार नवगछिया की धरती खून से लाल होते देखी जा रही है. चाहे वह सड़क दुघर्टनाओं में काली सड़कें हो या किसी रंजिश में अपराधियों द्वारा लोगों की हत्याएं जैसी वारदात. लगातार घटनाओं का दौर जारी है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां गुरुवार की सुबह नवगछिया जीरोमाइल समीप परबल लगाने जा रही 20 मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन को ट्रक ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी.
जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे. अभी भी गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. वहीं शुक्रवार को नवगछिया एनएच-31 मकंदपुर चौक समीप टोटो व पिकअप वैन की टक्कर में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृतक रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ गांव निवासी रविंद्र यादव के 16 वर्षीय पुत्र निलेश कुमार बताया जा रहा है.
घटना के बाद गंभीर रूप से चोटिल निलेश को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. गोपालपुर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.