20221124 222506

Naugachia: बाबा विशु राउत पुल के संपर्क पथ पर हाइवा ने ऑटो और कार में मारी जोरदार ठोकर, 2 की घटना स्थल पर मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: भागलपुर और मधेपुरा जिले के सीमांत क्षेत्र खलीफा टोला पुलिस चेक पोस्ट पर आज शाम करीब 6:30 बजे एक भयानक सड़क हादसा हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी है, जबकि 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना इतनी भयावह थी कि टेंम्पो 3 टुकड़े में परखच्चे उड़ गए. मालूम हो कि ऑटो पर सवार मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र निवासी फुलेश्वर सिंह के पुत्र सुबोध सिंह और कटिहार जिले के कुर्शेला निवासी भागीरथ साह के पुत्र बसंत साह के रूप में हुई हैं. इस भीषण सड़क हादसे में ऑटो पर सवार 6 व्यक्ति घायल हुए हैं.

जबकि कार पर सवार एक व्यक्ति घायल हुए हैं. घायलों की पहचान क्रमशः पूर्णिया जिले के मोहनपुर निवासी कृष्णदेव राय के पुत्र अजय राय, विलक्षण राय के पुत्र दिलखुश कुमार, सुबोध सिंह की पत्नी शबनम देवी, रामजी मंडल के पुत्र मुकेश मंडल और रानी देवी. भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली चौक निवासी पुलिस सिंह के पुत्र रंजीत कुमार. वहीं कार पर सवार घायल युवक की पहचान मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र निवासी विनोद जायसवाल के पुत्र अमित कुमार उर्फ़ बौआ के रूप में रूप में हुई हैं.

मिली जानकारी के अनुसार टेम्पू और कार नवगछिया जीरो माइल की तरफ से कदवा से फोरलेन सड़क होकर ढोलबज्जा की ओर जा रहे थे. जैसे ही ऑटो और कार खलीफा टोला पुलिस चेक पोस्ट के पास पहुँचे तो, उस जगह फोरलेन सड़क की कटिंग डिवाइडर होकर पूर्वी लेन पर पहुँचते हीं भटगामा जीरोमाइल की ओर से नवगछिया की ओर जा रही एक अज्ञात हाइवा की आमने-सामने ज़ोरदार भिडंत हुई. वहीं घटना के बाद भागने के दौरान हाइवा ने टेम्पू के पीछे से आ रही उस कार को भी धक्का मारते हुए फरार हो गये. जिसमें ऑटो और कार सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि कार नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार के भाई नीरज सरकार के ससुर चौसा निवासी शशि जायसवाल की हैं.

घटना की सुचना मिलते ही कदवा ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुचें. वहीं नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे. जहाँ खैरपुर पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल के साथ अन्य लोगों की मदद से नवगछिया एसडीपीओ और कदवा पुलिस ने अपनी मानवता दिखाते हुए सभी घायलावस्था में तड़प रहें मरीज को एम्बुलेंस और निजी वाहन की मदद से त्वरित इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा.

जहाँ डॉक्टरों ने 5 मरीज को प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया. वही कार सवार जख्मी अमित कुमार उर्फ बौआ को उसके परिजन ने रेफर कराकर निजी अस्पातल पूर्णिया ले गये. वहीं घटना स्थल पर पहुँचें चौसा पुलिस मानवता को दरकिनार कर, सीमा विवाद में उलझे रहे. जबकि विश्वनीय सूत्र बता रहें हैं कि घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त ऑटो, घटना में मौत हुई दोनों मृतक और तड़प रहें 3 जख्मी लोग चौसा थाना क्षेत्र में थे. सिर्फ कार पर सवार लोग और कार टेम्पू से 50 मीटर दूर पुलिस जिला नवगछिया क्षेत्र में थे. इस घटना में चौसा थाना के एसआई विनय शंकर प्रसाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के छोटे-छोटे टूटे टुकड़ों को पैर से घिसेट कर कदवा थाना क्षेत्र में करते दिखा.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *