20220901 085253

Naugachia : ढोलबज्जा एपीएचसी में टीबी स्क्रीनिंग कैंप का किया गया आयोजन, यहां जानिए टीबी होने पर क्या करें..

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA : ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 66 मरीजों का स्क्रीनिंग किया गया तथा टीबी के संभावित 21 मरीजों का जांच के लिए बलगम का सैंपल लिया गया।चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन रानी ने बताया कि भारत सरकार ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी व्यक्ति जिसमें लक्षण मौजूद हैं। जैसे 2 हफ्ते से ज्यादा खांसी का आना, बुखार आना, भूख कम लगना, वजन का गिरना आदि हो तो उस व्यक्ति को तुरंत अस्पताल लेकर आएं।

बलगम की जांच की सलाह दें ताकि समय रहते उस व्यक्ति की पहचान कर उसका इलाज शुरू किया जा सके। जिससे यह रोग अन्य लोगों में ना फैल सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले प्रत्येक व्यक्ति जिसके अंदर टीबी के लक्षण पाए जाते हैं। उनका इलाज मुफ्त में किया जाता है।

साथ ही सरकार के द्वारा प्रत्येक माह पोषण योजना के तहत 500 रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाती है। जांच टीम में डॉ कुंदन रानी, एसटीएलएस शंकर कुमार, एसटीएस मनीष कुमार माधव, वीबीडीएस संजीव कुमार, सुमंत कुमार सिंह, एएनएम अनिता कुमारी, जोर्जिना मिंज, सोल्टी कुमारी, एलटी तारा कुमारी, डीईओ राजा कुमार, आरकेएस मेंबर प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया, आशा कार्यकर्ता एवं मेघनाथ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *