रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र कुमादपुर चौक के समीप, तेज रफ्तार टैंकर ने एक वृद्ध को रौंद दिया है. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक रंगरा थाना क्षेत्र के कुमादपुर निवासी बोतल ठाकुर उर्फ मुरलीधर (65) है. बताया जा रहा है कि चौक समीप हनुमान मंदिर का निर्माण के लिए मुरलीधर ट्रक व अन्य वाहन चालकों से चंदा वसूल रहा था. तभी तेज रफ्तार टैंकराली चालक ने उसे रौंद दिया.
घटना के बाद बोतल ठाकुर उर्फ मुरलीधर की पत्नी की रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं घटना के बाद मौके से टैंकराली चालक फरार हो गए थे. जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर वाहन को भी जप्त कर लिया है. घटना की सूचना रंगरा पुलिस को मिलते हीं आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे. जहां पुलिस ने तुरंत रंगरा उप स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस मंगवाया ताकि घायल की इलाज हो सके लेकिन, एंबुलेंस ड्राइवर की मनमानी की वजह से ना तो वृद्ध की जान बच पाई ना ही अस्पताल तक पहुंच पाया.
वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. मुरलीधर को को एक भी संतान नहीं है. दोनों पति-पत्नी मंदिर में हीं रहते थे. जहां चंदा के रूप में जमा राशि को मंदिर के निर्माण कार्य में लगाते थे.