20230222 203438

Naugachia: मॉर्डन क्रिकेट कल्ब नगरह के द्वारा T-20 टूर्नामेंट का आगाज, एसपी सुशांत कुमार सरोज ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौंसला

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया अनुमंडल के नगरह खेल मैदान में बुधवार को टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज पहुंचे। मैच का उद्घाटन नवगछिया पुलिस के कप्तान सुशांत कुमार सरोज , सेवानिवृत्त शिक्षक रामाकांत झा , मुखिया भरत लाल पासवान द्वारा फीता काटकर किया गया।

मौके पर नवगछिया के एसपी ने खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई करते उन्होंने कहा हमारे लिए यह भावुक पल है , हमनें बचपन में इस मैदान पर क्रिकेट खेला बचपन के दिनों में बगल के स्कूल में पढ़ाई की है। आज के युवाओं को मोबाईल फोन क्रिकेट एप्प से बाहर निकलकर क्रिकेट खेलना चाहिए। टूर्नामेंट के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का सौभाग्य मिला है, हम सभी प्रतिभाशाली युवाओं से कहना चाहता हूं आप खेलिए मन से और पढ़ाई भी खूब कीजिए।

मॉर्डन क्रिकेट कल्ब नगरह द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में नगरपारा टीम ने रंगरा टीम को शिकस्त दी। मेन ऑफ द मैच का अवार्ड नगरपारा टीम के ऑलराउंडर अभिषेक को मिला।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *