रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: इसरो सूर्य मिशन/आदित्य एल-1 का प्रक्षेपण आज यानी शनिवार को करेगा। शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण व चांद पर सफल लैंडिंग होने के बाद देश के वैज्ञानिकों के सूर्य मिशन की सफलता के लिए हवन-पूजन किया गया।
बिहपुर बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर में शुक्रवार को नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने भी विशेष पूजा अर्चणा कर ईश्वर से सूर्य मिशन आदित्य एल-1 के प्रक्षेपण व सफलता की कामना किया। इस मौके पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार, अमित, अविनाश, सन्नी, आशीष, अजीत, गुलशन, मन्नू, गोविंद कुमार, अंकित शर्मा व राकेश, घनश्याम, अमन, मुकुल, राजा, रविराहुल, सूरज, बिट्टू, अभिषेक राज, आदित्य आदि मौजूद थे।