20230127 081714

BRIGHT CHILDREN SCHOOL ACADEMY: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया

NAUGACHIA: नारायणपुर के बलहा मे गणतंत्र दिवस का समारोह धूमधाम से मनाया गया। शहर भर के स्कूलों में देशभक्ति के गीत सुनाई दिए।

ध्वजारोहण किया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों, अध्यापकों व कर्मचारियों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा का संकल्प लिया।

वही बनी भारत माता वैष्णवी कुमारी,आरती कुमारी बनी झांसी की रानी,अमन विभूति प्रिंस मनीष अर्जित अब्दुल अंशुमन रोहित छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

बैंड बाजे की धुन पर परेड निकाली गई। इसके पश्चात छात्रों ने अनेकता में एकता का परिचय देते हुए 29 राज्यों के लोकनृत्य प्रस्तुत किए। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। राष्ट्रीय गीत के साथ भव्य समारोह का समापन हुआ।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *