रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से पटना स्थित आवास पर मुलाकात कर नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत आने वाले बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान विधि-व्यवस्था सहित जनता से जुड़े सभी समस्याओं से अवगत कराया।
मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में पढ़ाई, लिखाई, दवाई, सिंचाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार है। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क सहित हर क्षेत्र में तीब्र गति से विकास कार्य हो रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता बिहार के महागठबंधन सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों को जन-जन तक पहुचाएं।
प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि सरकार के छवि को खराब करने की नियत से काम कर रहे सरकारी अधिकारी-पदाधिकारी पर तेजस्वी यादव की नजर है। ऐसे अधिकारी किसी भी कीमत पर बख्से नहीं जाएंगे।