रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: जनता दल यूनाइटेड शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अमरदीप ने प्रदेश कमेटी और जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. नवगछिया संगठन के चर्चित युवा चेहरा जदयू के पूर्व मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार को पार्टी ने शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंप दी है. ज्ञात हो जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक के तौर रवि कुमार का बेहतरीन कार्यकाल रहा. लोकसभा चुनाव 2019 के उपरांत पार्टी ने सर्वश्रेष्ठ मीडिया सेल जिला संयोजक का सम्मान भी रवि कुमार को दिया था .
इनके लगन और कर्तव्य निष्ठता को देखते हुए प्रदेश जदयू ने 2021 में मुख्य जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी थी. वहीं समता पार्टी के समय से हीं संगठन के पूराने नेता अशोक कुमार सिंह को पुनः शिक्षा प्रकोष्ठ का नवगछिया का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. नवगछिया संगठन के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष प्रिंस पटेल को शिक्षा प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है. नई जिम्मेदारी मिलने पर तीनों नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर अमरदीप के प्रति आभार जताया है.