IMG 20221012 205752

Naugachia: कायाकल्प कार्यक्रम के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति ने नवगछिया अस्पताल की निरीक्षण

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: कायाकल्प कार्यक्रम के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से सालनी सिन्हा ने आज अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया का निरीक्षण की है. शालिनी सिन्हा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी विभागों को देखा गया. लेबर रूम, ओटी, इमर्जेंसी, ओपीडी, को देखा है. जहां श्री सिन्हा ने बताया कि रखरखाव बहुत अच्छी है, थोड़ी कुछ गड़बड़ियों है तो, उसे सुधार करने का निर्देश दिया गया है. ताकि अच्छी गुणवत्ता के साथ मरीजों को सेवा मिल सके.

खास तौर पर स्टाफ का व्यवहार मरीजों के साथ अच्छा होना चाहिए. ताकि लाभार्थी को अच्छा अनुभव महसूस हो और ज्यादा से ज्यादा लोग इलाज करवाने के लिए आए. साफ सफाई पर भी ध्यान देने को कहा गया है. जांच टीम में स्टेट हेल्थ सोसाइटी के शालिनी सिन्हा, यूनिसेफ पटना से तुषार कांत उपाध्याय, भागलपुर एसीएमओ अंजना कुमारी, नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा, डॉ प्रशांत कुमार, डॉक्टर निनकुश अग्रवाल केयर इंडिया, हेल्थ मैनेजर अमित कुमार, अजय कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, गौरव कुमार, शशि कुमार सहित कई अनुमंडल अस्पताल के कर्मी उपस्थित थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *