रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार देर रात कई थाने, पुलिस पिकेट, एवं पैदल गस्ती का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओडी ड्यूटी पर मौजूद ऑडी ऑफिसर से पूरी जानकारी लिया। जिससे उन्हें तत्काल मौके पर ₹500 रिवार्ड देने की बात कही। वहीं सिविल ड्यूटी पर कार्यरत रहने के कारण संत्री ड्यूटी के कर्मी को स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।
एसपी ने बताया कि हमने गोपालपुर नवगछिया सुकटिया बाजार एवं रंगरा के पुलिस पिकेट का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने बताया कि नवगछिया एवं गोपालपुर थाने के मौजूद पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर पूरी व्यवस्था के साथ थे।
वहीं मुरली पुलिस पिकेट पर संत्री ड्यूटी के दौरान सिविल में संत्री ड्यूटी करते हुए मिला, जो पुरी तरह लापरवाही है, तत्काल स्पष्टीकरण पूछा गया है। आगे कार्रवाई होगी।