20230917 072605 1

Naugachia: सैनिक अमरजीत पंचतत्व में हुए विलीन,जहाज घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव निवासी अमरजीत यादव उर्फ मुन्ना यादव की शव यात्रा में भारी भीड हाथ में तिरंगा झंडा के साथ उमड पडी। भारत माता की जय व अमरजीत यादव के गगनभेदी नारों के साथ उनके पैतृक आवास से शवयात्रा प्रारंभ हुई और तिनटंगा करारी स्थित पवित्र गंगा नदी के किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया।

वे पंचतत्व में विलीन हो गये। बताते चलें कि उनकी मौत इलाज के दौरान दिल्ली में हो गयी थी। आर्मी के जवानों ने सलामी देकर अंतिम विदाई दी। वरीय भाजपा नेता सह पूर्व सांसद अनिल यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह व चिरंजीवी राय ने उनके आवास पर जाकर पुष्पांजलि आर्पित किया। पूर्व सांसद श्री यादव ने कहा कि भारत मां ने एक सपूत खो दिया है.उन्होंने मृत सैनिक के परिजनों को ढाढस बंधाया।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *