रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्य, नवगछिया
NAUGACHIA: मारवाड़ी विवाह भवन में रविवार को श्री श्याम महोत्सव कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन दिनांक 17 मार्च दिन शुक्रवार को गोपाल गौशाला नवगछिया के प्रांगण में होने जा रहा है। जिसे लेकर सांवरिया सरकार द्वारा भव्य तैयारी की जा रही है। जानकारी देते हुए अध्यक्ष शिवशक्ति समीर ने बताया कि सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा 17 मार्च को भव्य निशान शोभायात्रा मारवाड़ी विवाह भवन से प्रातः 7 बजे निकाली जाएगी।
यह निशान शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ झूमते-नाचते श्याम का गुणगान करते पूरे नगर में सैकड़ों महिलाओं-पुरुषों व बच्चों के द्वारा नगर भ्रमण कर श्री गोपाल गौशाला पहुंचेगी। उसके बाद प्रसाद वितरण कर पुनः 2 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें श्याम जगत के भजन सम्राट संजय मित्तल कोलकाता, आकाश परिचय गिरिडीह, आयुषी पीयुष सिलीगुड़ी व युवराज भारद्वाज नवगछिया के द्वारा श्याम के भजनों से श्याम भक्तों को रिझाया जाएगा।
इसमें मुख्य आकर्षण श्याम का भव्य दरबार, अलौकिक सिंगार व अखंड ज्योति इत्र वर्षा, दिव्य दर्शन, भजन गंगा, फूलों की होली, सवामणी प्रसाद आदि का कार्यक्रम होगा। श्याम भक्तों पर फूलों की बारिश की जाएगी। निशान यात्रा के कार्यक्रम में नगर के श्याम प्रेमियों द्वारा जगह-जगह श्याम प्रेमियों पर फूलों की बारिश, जल एवं शरबत सेवा आदि दी जाएगी। वही नगर परिषद नवगछिया द्वारा विशेष सफाई की व्यवस्था की जाएगी। इस आयोजन को सफल बनाने में सांवरिया सरकार के अध्यक्ष शिव शक्ति समीर गुप्ता, सचिव यशराज केडिया, कोषाध्यक्ष राज चौधरी, शिवम शर्राफ, रंजीत जयसवाल, राहुल यादुका, मयूर केजरीवाल, पारस खेमका, गौरव यादुका, अशोक केडिया आदि लगे हुए हैं।