रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: गंगा के जलस्तर घटने के एवं बढ़ाने के उपरांत पानी का दबाव प्रतिबंध की ओर बढ़ने लगा है। सोमवार के हुए इस्माइलपुर बिंदटोली गांव के समीप स्पर संख्या आठ पर डाउनस्ट्रीम में करोड़ों की लागत से बना स्टीम ध्वस्त हो गया। कटाव की स्थिति को देखकर के बिंदटोली गांव के लोगों में अब भैयाक्रांत है।
यह दो पंचायत का गांव होता था लेकिन बाबू टोला कमला कुंड पंचायत के अधिकतर हिस्सा गंगा के कटाव में डूब गया है। अब बाकी बच्चे हिस्से के तरफ गंगा नदी का दबाव है। पूर्व में भी इस स्पर पर काफी कटाव हो चुका है। जिस कारण अपने पुरानी लंबाई से काफी छोटा है। गंगा के जलस्तर में मामूली रूप से वृद्धि भी हुआ है, लेकिन नदी का काफी दबाव अभी यहां पर है। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह से यहां पर कटाव अगर हुआ तो काफी दुर्भाग्य होगा।