20220715 082030

Naugachia: मड़वा के ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सावन बहार महोत्सव शुरू,शिवभक्तों का उमड़ा जनसैलाब » Recent Bihar

NAUGACHIA: कोरोना महामारी के कारण बिहपुर के मरवा बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में दो वर्ष बाद सावन बहार महोत्सव गुरूवार से शुरू हो गया। सावन मास के पहले दिन यहां सुबह से जर्लापण करने वाले शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ा था। वही विधि-व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर झंडापुर थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, एएसआई मनोज कुमार चौधरी, एसआई पवन कुमार आदि सक्रिय नजर आए। ग्रामीण बताया कि मड़वा आने वाले शिवभक्तों की सेवा पूरा व नवयुवक संघ पूरी श्रद्धा के साथ जुटे रहते हैं। वहीं मंदिर के बाहरी प्रांगण में मेले के लिए दुकाने सजने लगी है। थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि महोत्सव को लेकर पुरूष व महिला पुलिस बल गुरूवार की सुबह ही यहां पहुंच गए हैं।

वहीं बाबा मंदिर का प्रांगण बोलबम व हर हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान रहा।सावन माह के पहले दिन थानाध्यक्ष ने मंदिर कमेटी सदस्य सह पंसस विमल शर्मा, गोपाल चौधरी, डब्लू राय, मुकेश झा व शंकर राय आदि के साथ बाबा भोले का जलार्पण भी किया।शिवभक्तों खासकर डाकबम के लिए मंदिर कार्यालय के पास निशुल्क चिकित्सा के अलावा निंबूपानी, चाय, गर्मपानी व शर्बत की व्यवस्था की गई है। इधर सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ने कहा कि सावन व भादो की सोमवारी को राज्य के विभिन्न जिलों से 70 से 80 हजार शिवभक्त जलार्पण करने पहुंचते हैं।

शिवभक्त सुल्तानगंज अगुवानी गंगाघाट से जलभर कर 41 किलोमीटर की पैदल व रास्ते में बिना रूके यात्रा कर मड़वा पहुंचते हैं। बताया गया कि मंदिर के गर्भगृह में पर्याप्त रोशनी व हवा के लिए पूरी व्यवस्था दुरूस्त कर लिया गया है। महिला व पुरूष श्रद्धालुओं को गर्भगृह में अलग अलग द्वार से प्रवेश कराया जा रहा है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *