रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया सरपंच संघ के ढोलबज्जा सरपंच सुशांत कुमार, खैरपुर कदवा सरपंच सुबोध मिश्र व कदवा दियारा के सरपंच सिराज साह ने बीडीओ गोपाल कृष्णन को बुके व पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया है. साथ हीं संघ की ओर से प्रखंड कार्यालय में एक बैठक की गई.
जहां सरपंच संघ के द्वारा अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को पटना के बापू सभागार में होने वाले बैठक में सभी सरपंच संघ को बुलाया गया है. मौके पर पकरा के सरपंच लीला देवी व तेतरी के राजीव पासवान व अन्य पंच मौजूद थे.