रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: भागलपुर, मधेपुरा व पूर्णिया जिले के सीमांत क्षेत्र ढोलबज्जा के मुक्त स्वरूप देव मानव सेवाश्रम में, सद्गुरु मुक्त स्वरूप देव (माधो बाबा) का 6 दिवसीय 109वां जयंती समारोह का आयोजन गत रविवार यानि 27 नवंबर को किया गया है. कार्यक्रम के आयोजक सह अध्यक्ष योगेश ज्ञान स्वरूप तपस्वी ने बताया कि- यह समारोह 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगा.
जहां काशी बनारस के विचार साहब, पटना, सिवान, समस्तीपुर, झारखंड, गोपालगंज, पूर्णियां, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, कटिहार व भागलपुर समेत विभिन्न राज्यों व जिले के कबीर आश्रम से संत महापुरुषों इस कार्यक्रम में पहुंच कर अपने प्रवचनों के माध्यम से ज्ञान की गंगा बहा रहे हैं. कार्यक्रम में आ रहे लोग संत मुक्त स्वरूप देव (माधो बाबा) के समाधिस्थल पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान भव्य मेले का भी आयोजन हो गया है. जहां मेला घुमने वाले लोग नौका सवार, रामझूले व डिस्को ब्रेक जैसे अन्य सवारी का लुत्फ ले रहे थे.