20220724 091758

Naugachia: संस्कार यादुका ने 12वीं के सीबीएसई परीक्षा में लहराया सफलता का परचम,जिलाधिकारी ने दी बधाई » Recent Bihar

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया प्रमुख वस्त्र विक्रेता विश्वनाथ यादुका के पौत्र संस्कार यादुका ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में 96.6% अंक लाकर अपनी सफलता का परचम लहराया है। जिससे इलाके में खुशी का माहौल बनी हुई है. यह जानकारी देते हुए संस्कार यादुका के पिता पवन यादुका उर्फ गुड्डू यादुका ने बताया कि वह बचपन से ही अपने ननिहाल खगड़िया में रहकर पढ़ाई करता रहा है। वहीं से इस बार न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल से सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में शामिल हुआ था।

जिसे 96.6% अंक हासिल होने पर स्कूल के निदेशक समरेश जालान व अन्य शिक्षकों सहित खगड़िया के जिला पदाधिकारी ने भी उन्हें शुभकामनाएं व बधाई दी है। संस्कार यादुका की इस सफलता पर लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, विनोद खंडेलवाल, विनोद चिरानिया, मारवाड़ी सम्मेलन के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष विनोद केजरीवाल, प्रमुख समाजसेवी अजय रुंगटा, प्रवीण केजरीवाल, नरेश केडिया, राजेश कानोडिया सहित दर्जनों लोगों ने भी उसे बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *