20220827 092140

नवगछिया पुलिस की सूझबूझ से बाल-बाल बचे संजीव कुमार उर्फ झाबो, हत्या के फिराक में रेकी कर रहें अपराधी को पुलिस ने दबोचा

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के एमएलए प्रत्याशी रह चुके संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो का दो दिन पहले अपराधियों द्वारा हत्या कर दी जाती. जहां नवगछिया पुलिस को इसकी जानकारी मिलते हीं उनके सूझ-बूझ से बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले संजीव सिंह की हत्या की फिराक में अपराधियों नवगछिया कोर्ट के आसपास रेकी कर रहे थे. जिसकी गुप्त सूचना मिलते हीं पुलिस ने पहले संजीव सिंह को बिना बताए उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाना बुला लिया और उसको वहां चार घंटे बैठा कर रखा.

वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उस अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जहां झाबो की हत्या के लिए रेकी कर रहे थे. गिरफ्तार युवक से जब पूछताछ किया गया तो उसने कबूल किया कि वह चार अन्य साथियों के सहयोग से संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो के हत्या करना चाह रहे थे.

इस साजिश में कुछ स्थानीय राजनीति दलों के नेता का भी हाथ होने की बात सामने आई है. गिरफ्तार युवक बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी सुभाष कुमर के बेटे बिट्टू कुमार है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं शुक्रवार को संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो ने उक्त बातों का जिक्र करते हुए एक आवेदन नवगछिया एसडीपीओ को देते हुए जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगाया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *