IMG 20220621 WA0004

नवगछिया: सांप काटने से 8 वर्षीय बालक की हुई मौत; परिजनों में मचा कोहराम

NAUGACHIA: पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के लालगंज निवासी शंभु साह के 8 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार को जहरीले सांप ने काट लिया। वही परिजन उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नबगछिया लेकर आ रहे थे, लेकिन मदन अहल्या महिला कॉलेज समीप आते ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार हिमांशु आम खाने के लिए माँ से मांगा। जिसके बाद वह घर के बाहर जाकर चापाकल के समीप खड़ा होकर आम खाने लगा। इसी बीच चापाकल पर पानी पीने के दौरान बगल के जंगल से किसी जहरीले सांप में उसे काट लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी।

परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नबगछिया लेकर पहुंचते लेकिन उससे पूर्व मदन अहल्या महिला कॉलेज के समीप ही बच्चे की मौत हो गई। मृतक तीन भाई में छोटा था। पिता शंभु साह लुधियाना में मजदूरी करते हैं। घटना के बाद मृतक की माँ कविता देवी समेत घरवालो का रोरोकर बुरा हाल है। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *