रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: अतिक्रमणकारियों की भेंट चढ़ी ढोलबज्जा बाजार की सड़कों पर आए दिन जाम लगना आम बात हो गई है. जिससे छोटे-बड़े वाहनों व अन्य राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शुक्रवार की शाम हटिया के दिन सुभाष चौक पर रूक-रूककर लंबी जाम लगती रही. घंटों तक जाम में फंसे लोग ससमय अपने गंतव्य की ओर नहीं जा पा रहे थे. स्थानीय लोग ढोलबज्जा बाजार की सड़कों को जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग कर रहे थे.
उक्त बातों को लेकर नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने रीसेंट बिहार की टीम को बताया कि- यह सड़क आरडब्ल्यूडी की है. अतिक्रमण हटाने के लिए सड़क की जमीन की मापी भी करा ली गई है. अब अतिक्रमणकारियों को सिर्फ नोटिस देने रह गई है. जल्द हीं आरडब्ल्यूडी से आदेश करा कर ढोलबज्जा बाजार को अतिक्रमण मुक्त करा दी जायेगी.