रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर, एक कांवड़ियों से भरी अज्ञात चार चक्का वाहन ने एक वृद्ध महिला को जोड़़दार ठोकर मार कर फरार हो गए. धक्का लगने के बाद महिला की पैर व माथे पर गंभीर चोट लगने से जमीन पर गिर गई. परिजनों ने आनन-फानन में महिला को उठा कर इलाज के लिए भागलपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए.

जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतिका थाना क्षेत्र के गोला टोला कदवा निवासी रत्नेश्वर भगत की पत्नी गीता देवी (65) है. परिजनों ने बताया कि- देर रात करीब ग्यारह बजे गीता देवी गोला टोला चौक पर भजन कीर्तन देखने जा रही थी. जहां फोरलेन सड़क पर अज्ञात वाहन ने धक्का मार फरार हो गए.
वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि- फोरलेन सड़क पर मक्का सुखा कर सड़क के किनारे हीं जमा कर रखा गया था. जहां सड़क पर थोड़ा मक्का बिखरा पड़ा था. जिसे गीता देवी जमा कर रही थी. इसी बीच कांवड़ियों की गाड़ी से धक्का लग गई. थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि- घटना की जानकारी मिलने पर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.