20230914 072852

नवगछिया में बेकाबू बस का दिखा रौद्र रूप, पत्नी की मौत पति घायल

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशिला पुल पर बुधवार की सुबह नवगछिया की ओर से भागलपुर जा रही तेज रफ्तार एक बस ने मधेपुरा के मोटरसाइकिल सवार दंपति को कुचल दिया। दंपति गंगा स्नान करने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी तेज गति से पीछे से आ रही बस ने उसे कुचल दिया। हादसे में महिला कई मीटर दूर तक मोटरसाइकिल के साथ घसीटता चला गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को निकाला गया। मोटरसाइकिल बस में ही फंसा रहा गया। जिसके कारण विक्रमशिला पुल के दोनो तरफ भयंकर जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थानाध्यक्ष योगेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक महिला को एवं घायल पति को तत्काल अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया। जहां पर महिला को पोस्टमार्टम हेतु रखा गया एवं घायल पति को प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के हनुमान नगर चौक निवासी संजय यादव अपनी पत्नी ललिता देवी के साथ गंगा स्नान करने के लिए घर से निकला था। राघोपुर महादेवपुर गंगा घाट पर उसे स्नान करना था लेकिन राघोपुर महादेवपुर गंगा घाट की जानकारी नहीं रहने के कारण वह विक्रमशिला सेतु पार कर बरारी गंगा घाट की ओर जाने लगा। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया। इतना भयंकर सड़क दुर्घटना होने के कारण बस में मोटरसाइकिल एवं महिला फंस गया महिला एवं मोटरसाइकिल को निकालने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा। घटना में घायल पति को तत्काल प्राथमिक उपचार कर मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर भेज दिया।

मृतक महिला ललिता देवी का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया। मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले मृत महिला की बेटी के सास का भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गया था। उसके श्राद्धकर्म खत्म कर वह गंगा स्नान करने गंगा घाट राघोपुर आई हुई थी। इसी बीच यह सड़क दुर्घटना फिर से हो गया। रितिका के दामाद बृजेश यादव ने बताया कि लगातार दो हृदयविदारक हादसा होने से परिवार का कमर ही टूट गया है। सबपर दुखों का पहाड़ टूटा है। घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के चार संतानों में जिसमें एक बेटी का शादी किया है।

बेटी की सास की सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत मृतिका ललिता देवी की पुत्री सोनी कुमारी की सास महादेवी मुरलीगंज के समीप गंगा स्नान करने के लिए आने के दौरान सड़क दुर्घटना में उसका निधन एक पखवारा पूर्व हो गया था।उसकी श्रद्धा मंगलवार को खत्म हुआ था। संजय भी अपनी पत्नी के साथ गंगा स्नान करने आया था। और फिर से यह घटना हो गया बेटी सोनी देवी दामाद एवं अन्य बच्चों का इस घटना के बाद रो रोकर बुरा हाल है। एक साथ दो-दो सड़क हादसे में मौत हो जाने से घर परिवार का कमर ही टूट गया है। परिवार के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट गया है। थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने कहा, जांचोपरांत अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *