NAUGACHIA: राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया इकाई ने संगठनात्मक चुनाव 2022-25 के लिए रंगरा प्रखंड के तिनटंगा उत्तरी एंव दक्षिणी पंचायत, रंगरा सहित अन्य पंचायतों में प्रधान निर्वाचन प्रभारी कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव एवं सहायक निर्वाचन प्रभारी धर्मेंद्र यादव के उपस्थिति में संगठन का चुनाव कार्य सम्पन्न कराते हुए.
तिनटंगा उत्तरी पंचायत में कृष्ण मोहन रजक को पंचायत अध्यक्ष व अनिल भारती को पंचायत प्रधान महासचिव, तिनटंगा दक्षिणी पंचायत में मृत्युंजय कुमार मीत को पंचायत अध्यक्ष व त्रिवेणी मंडल को पंचायत प्रधान महासचिव, रंगरा पंचायत में ओम प्रकाश मंडल को पंचायत अध्यक्ष एवं श्वण मंडल को पंचायत प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी सौपी गई।
मौके पर जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रवक्ता विश्वास झा, सिकंदर दास, हिमांशु शेखर झा, शुभम यादव, गौरव कुमार, सुमित कुमार, विजय यादव, शंभू, मनोज, नित्यानंद दास, संजय, सुदान, वकील यादव, सुभाष, शंकर यादव, अरूण मंडल, प्रभाकर सहित अन्य मौजूद थे।