रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: रंगरा प्रखंड के बनियां गाँव निवासी स्व० बरुण यादव के वीर सपुत आर्मी एयर डिफेंस रेजीडेन्ट के जावान नायक विजेन्द्र कुमार विधार्थी के सेवानिवृत्त होने पर पहली बार गृह क्षेत्र आगमन पर नवगछिया स्टेशन पर युवाओं के द्वारा गौरव कुमार के नेतृत्व में फुलमाला पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही भारत माता की जयकारा लगा।
विजेन्द्र कुमार वर्ष 2005 में सेना सामिल होकर देशसेवा किया जो बहुत सराहनीय कार्य है। मौके पर सुमन कुमार यादव, सुभाष कुमार यादव, मो सज्जाद अली, अखिलेश यादव ,मों शाबिर अली, मुकेश कुमार यादव, राजबल्ली, मो मुबारक अली, मो रिजवान अली, मो तुफो अली, डां दिलीप कुमार, टुनटुन यादव, संजय यादव समेत दर्जनों लोग थे।