रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: बीते 24 नवंबर को बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत खलीफा टोला पुलिस चेक पोस्ट समीप, फोरलेन सड़क पर हुए कार व टेंपो के बीच भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई थी. वहीं अलग-अलग जगहों के 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी थे. जहां चौसा पुलिस सर का बोझ हटाने सीमा विवाद में तो उलझे रहा लेकिन नवगछिया पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कदवा ओपी थाना के पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सबसे पहले घायलावस्था में तड़प रहे लोगों को उठा कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक लोगों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.
जहां इलाजरत टेंपो पर सवार घायल एक युवक की आज मायागंज अस्पताल में मौत हो गया. मृतक ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के धोबिनियां बासा गांव निवासी पाचू यादव के पुत्र शैलेश कुमार (18) बताया जा रहा है. मृतक दो भाईयों में सबसे छोटा अविवाहित लड़का था. उक्त बातों की जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव ने बताया की वह परसों मायागंज अस्पताल जाकर शैलेश से मिल उसके हालचाल जाना था मुखिया ने बताया कि- शैलेश के पैर माथे व शरीर के अन्य हिस्से कमर, गर्दन , दोनों पैर बांह पर चोट के निशान थे. इसी बीच सोमवार की शाम खबर मिली कि इलाजरत शैलेश का मौत हो गया. वहीं शैलेश के मौत की खबर सून परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.