रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: रंगरा ओपी पुलिस (Rangra O.P. Police) ने बुधवार रात समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र के उसरहिया गांव में छापेमारी कर स्थानीय निवासी परमानंद पासवान को उसके घर के समीप से एक देशी कट्टा और 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
इस बारे में रंगरा ओपीध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि मामले में रंगरा ओपी में 26 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर गुरुवार के दिन मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस छापेमारी में ओपीध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल, एएसआई रमेश कुमार, एएसआई चंदन कुमार, बज्रा प्रभारी सतीश कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे।