रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बाइक सवार दो तस्करों को 1.8 किग्रा गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि- रंगरा थानाध्यक्ष को सूचना मिली की अभिया गाछी टोला के नीरज कुमार एक व्यक्ति के साथ पल्सर मोटरसाइकिल से गाजा लाने के लिए कुर्सेला के तरफ गए हैं. जो गाजा लेकर एनएच-31 के रास्ते आने वाले हैं.
जिसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को देते हुए थानाध्यक्ष ने पुलिस पदाधिकारी चनवीर यादव व ललन कुमार झा के साथ अन्य सशस्त्र बल द्वारा रंगरा चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग चलाया. इसी क्रम में एक काले रंग की मोटरसाइकिल सवार दो युवक कुर्सेला के तरफ से आए और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया.
पकड़े गए व्यक्ति गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गाछी टोला निवासी जगरूप मंडल के बेटे नीरज कुमार व मोतिहारी जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र अंतर्गत विनोद शर्मा के बेटे विजय कुमार हैं. पकड़े गए तस्कर युवक की तलाशी ली गई तो उसने मोटर साइकिल के हैंडल में एक ब्लू रंग की बैग में करीब 1 किग्रा 800 ग्राम गाजा छिपा कर रखा था. दोनों गाजा तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.