20220829 185424

Naugachia: रंगरा ओपी पहुँचे डीआईजी विवेकानंद..बोले यहां 2 महीनो में बढ़ी है खूब अपराध..लगाम लगाने का दिया निर्देश

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: भागलपुर के प्रक्षेत्र के डीआईजी विवेकानन्द नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत दो थाने रंगरा ओपी और परबत्ता थाने का आज निरीक्षण किया। डीआईजी की माने तो रंगरा ओपी में पिछले 2-3 महीनो में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है। इस थाने क्षेत्र में कैश लूट जैसी अपराध की घटनाएं खूब सामने आ रही हैं। इसी बात से परेशान होकर डीआईजी विवेकानंद रंगरा ओपी पहुंच गए। जहां उन्होंने वहां के बढ़ते अपराध के बारे में जाना। उनके साथ नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान डीआईजी ने रंगरा ओपी थानाध्यक्ष महताब खां से बातचीत की और अपराध पर लगाम लगाने का निर्देश दिया।

डीआईजी विवेकानंद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रंगरा ओपी में पिछले दो महीनों में अपराध बढ़ने की बाते सामने आई थी। जिसके बाद निरक्षण करने मैं खुद आया। जहां कई बाते सामने आई है। रंगरा ओपी ने कई मामलों का उद्भेदन किया है। कई बड़े बड़े अपराधी को अपने हिरासत में लिया है।

साथ ही उन्होंने बताया कि मैंने यहां के थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि इन क्षेत्रों में इसी तरह अपराधियों पर करवाई जारी रहे। साथ ही उन्होंने बताया कि मैं आगे भी इस मामले पर समीक्षा करता रहूंगा। डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि जिस सिपाही ने अच्छा काम किया है उन्हे भी चिन्हित किया गया है,उन्हे पुरुस्कृत किया जाएगा।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *