रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया रेल पुलिस ने स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या- 15626 अगरतला देवघर एक्सप्रेस के बोगी संख्या बी3 में गांजे से भरी तीन बैग के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. गांजा की वजन करीब 22.600 किग्रा बताया जा रहा है.
जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि- गिरफ्तार गांजा तस्कर जिला करीमगंज असम के रताबाडी़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरग्राम राजेंद्र नगर निवासी सहाउद्दीन अली के पुत्र अक्रम अली है. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.