20221224 062416

Naugachia: घरेलू हिंसा रोकने और दुसरों को मदद करने के लिए टॉल फ्री नंबर जारी कर चलाया जन जागरूकता अभियान

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: सक्षम जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के द्वारा प्रतापनगर कदवा में, आज जीविका दीदियों और बीआरपी के द्वारा संयुक्त रूप एक रैली निकाल कर जनजागरूकता अभियान चलाया गया. इस रैली के साथ अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि- घरेलू हिंसा को रोकने तथा एक दूसरे को मदद करना है.

यह विशेष अभियान नवगछिया प्रखंड के सभी ग्राम संगठन में चलाया गया है.वहीं इसके लिए टांल फ्री नंबर-181 जारी कर घरेलू हिंसा व मदद को लेकर शिकायत दर्ज किया जाता है. वहीं दीदियों के द्वारा नारा भी लगाया जा रहा था कि -हिंसा को जानों, हर रूप को पहचानो, आगे बढ़ो, सहायता मांगो, चुप्पी तोड़े और मदद मागें जैसे नारे लगाए जा रहे थे.


जहां क्षेत्रीय समन्वयक सुरेन्द्र कुमार, बीआरपी विकाश कुमार, साजन कुमार, बबलू कुमार, प्रदुम कुमार, हिमांशू कुमार, ज्योति कुमारी, खुशबू कुमारी, झूना कुमारी, सोनी कुमारी व सुनीता के साथ अन्य जीविका उपस्थित थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *