NAUGACHIA: नवगछिया में विगत तीन दिन पूर्व दूध में कीड़ा मिलने के बाद बीमार पड़े दर्जनों छात्रों को लेकर के नवगछिया के निजी स्कूल प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल नवगछिया में अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार के द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने शनिवार को प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल नवगछिया में छापेमारी की। विद्यालय में घरेलू सिलेंडर उपयोग करने को लेकर के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने नवगछिया आपूर्ति पदाधिकारी के साथ तीन अन्य अधिकारी को भेज कर जांच कराया।
जिसमें आवासीय में छात्रों के खाना बनाने के लिए घरेलू सिलेंडर का उपयोग करते हुए पाया गया। टीम ने मौके से तीन सिलेंडर दो नान सी रेगुलेटर और दो पाइप को जप्त किया गया है। साथ ही कमर्शियल के बदले डोमेस्टिक उपयोग करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।
नवगछिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सजल वत्स ने बताया कि हम लोगों के साथ इस्माइलपुर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लोगों ने जांच किया है। मालूम हो कि प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल में रात्रि भोजन के बाद दूध खाने के दौरान 56 छात्र बीमार हो गया था। जिसमें 21 की इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया बाकी को सिर्फ दबा दिया गया था।