20221008 081329

Naugachia: झंडापुर बाजार में चोरी मामले में पुलिस ने 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, एसपी ने दी जानकारी

NAUGACHIA: झंडापुर ओपी पुलिस ने सोमवार को ओपी कांड संख्या- 753/22, वादी झंडापुर औलियाबाद निवासी रविंद्र कुमार सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर मोटर चोरी करने के कांड के अनुसंधान में चोरी की मोटर एचपी का औलियाबाद निवासी बादल कुमार सिंह के घर से बरामद किया गया। पुलिस द्वारा चोरी का मोटर जप्त करते हुए मौके से बादल कुमार सिंह को विधि विरुद्ध निरुद्ध किया गया।

एसपी शुशांत कुमार सरोज ने बताया कि बादल की निशानदेही पर विगत 17 दिसंबर की रात झंडापुर ओपी थाने से महज 50 गज की दूरी पर स्थित झंडापुर बाजार के किराना व्यवसाई बासुकी साह के किराना दुकान में वेंटिलेटर मार्ग से घुसकर एक अज्ञात चोर के द्वारा दो लाख रूपीए चोरी होने के संबंध में व्यवसाई द्वारा चोरी का कांड दर्ज कराया गया था। एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में कांड के वादी व्यवसाई से पुनः बयान लिया गया, तत्पश्चात व्यवसाई बासुकी साह ने बताया कि बिना हिसाब मिलाए ही दो लाख रूपीए की चोरी होने की बात प्राथमिकी में लिखाया।

परंतु बाद में हिसाब मिलान करने पर मात्र 25 हजार रूपीए चोरी होने की बात सामने आई। वही अनुसंधान में सीसीटीवी फुटेज एवं हुलिया के आधार पर बादल सिंह से पूछताछ की गई। जिसपर बादल ने अपना अपराध स्वीकार किया। वही बादल की निशानदेही पर चोरी करने में प्रयुक्त टीशर्ट, चोरी किया गया 3470 रूपीए, चोरी के पैसे से खरीदा गया नया एंड्रॉयड ऑपो मोबाईल बरामद किया गया। विधि विरुद्ध निरुद्ध बालक बादल को मंगलवार के दिन बाल सुधार गृह नाथनगर भेजा जाएगा। इस छापेमारी में झंडापुर ओपीध्यक्ष अजित कुमार, एएसआई विकास कुमार, सिपाही नागेंद्र कुमार, सिपाही अमरेश कुमार शामिल थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *