IMG 20221105 WA0121

Naugachia: व्यसायी पवन चिरानिया के घर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, नौकर ने ही चुराई थी राइफ़ल और लाखों रुपये

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया थाना क्षेत्र के सत्संग भवन रोड में 4 नवंबर को प्रसिद्ध व्यवसाई पवन कुमार चिरानिया के घर में हुए भीषण चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए नवगछिया पुलिस ने 3 लोगों को चोरी किए गए 6 लाख 60 हजार रुपया, चोरी किए गए लाइसेंसी राइफल और 3 मोबाइल के साथ धर दबोचा है | नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के द्वारा उनके नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मामले का उद्भेदन किया गया | टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के साथ-साथ स्थानीय सीसीटीवी फुटेज खंगाला |

इस दौरान पवन चिरानिया के घर झाड़ू-पोछा की काम करने वाली जुलेखा खातून और उसके बेटा मोहम्मद नूर की गतिविधि संदिग्ध पाई गई | जिसके बाद पुलिसिया पूछताछ में दोनों मां बेटे ने चोरी की इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए चोरी के पैसे से कुछ सामान खरीदने की भी बात कही | दोनों मां बेटे की निशानदेही पर पुलिस ने कूल 6 लाख 60 हजार रुपया नगद ,चोरी किए गए तीन मोबाइल और चोरी किए गए राइफल को बरामद कर लिया गया है |

इस दौरान पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल जुलेखा खातून, मोहम्मद नूर और एक नाबालिक बच्चे को रफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि- इस चोरी की घटना से एक सप्ताह पहले जुलेखा खातून के पुत्र ने पवन चिरानियां से उसके राइफल असली है या नकली पूछा था. इस घटना को अंजाम दिलाने में दो अन्य लोगों का हाथ हो सकता है.

घटना के बाद जुलेखा खातून के बेटे ने एक आदमी को एक लाख सत्तर हजार रुपए ई-रिक्शा खरीदने दे दिया था. जहां निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर एक लाख अरसठ हजार रुपए बरामद कर लिया है. दो हजार उस आरोपित ने किसी काम में खर्च कर दिया था. इसी तरह एक और व्यक्ति को चोरी के पैसे से मोबाइल खरीद दिया गया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *