20221020 002944

Naugachia : झंडापुर पुलिस ने 213 बोतल विदेशी शराब से लदी पिकअप वैन को किया जप्त, तस्करों में मचा हड़कंप

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: अपराधियों व अवैध धंधेबाजों के खिलाफ ब्रिगेडियर के रूप में प्रख्यात बन चूके झंडापुर ओपी थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार इन दिनों लगातार एक के बाद एक उपलब्धि हासिल कर रहे हैं. झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र में भूपेंद्र कुमार ने शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार बेहतर काम करते दिख रहे हैं. कदवा ओपी थाना से स्थानांतरण के बाद भूपेंद्र कुमार ने जब से झंडापुर ओपी थाना का पदभार ग्रहण किया है.

वहां लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ नया मुकाम हासिल किया है. बताया जा रहा है कि- बुधवार को भी झंडापुर ओपी थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने अपने क्षेत्र में एक उजले रंग की टाटा मैजिक बीआर नंबर- जेएच 04एम एल 9204 पर लदी अरूणाचल प्रदेश ब्रांड की 213 बोतल विदेशी शराब के साथ वाहन को झंडापुर डाक पोस्ट आफिस के पीसीसी ग्रामीण सड़क पर जप्त कर लिया है. वहीं पुलिस की भनक लगते ही चालक फरार हो गए.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *