रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया पुलिस द्वारा साइबर ठगी के तीन मामलों का उद्भेदन करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। मामले को लेकर शुक्रवार को नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने नवगछिया थाने में पिसी कर बताया कि गोपालपुर थाना कांड संख्या- 581/21, आईटी एक्ट के वादी नवगछिया के पकरा निवासी महावीर मंडल पिता लखन मंडल के खाते से अलग-अलग तिथि को कुल 81 हजार 5 सौ 41 रूपीए एवं गोपालपुर थाना कांड संख्या- 212/22, आईटी एक्ट के वादी गोपालपुर के तिरासी गाँव निवासी रुकमनी देवी पता दीपक पंडित के खाते से 20 हजार रुपिया बीते 27 अप्रैल को धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया एवं गोपालपुर थाना कांड संख्या- 324/22, गोपालपुर डुमरिया के श्यामानंद मंडल पिता डोमन मंडल को लगातार मोबाईल पर मैसेज और कॉल कर रंगदारी की माँग किया जा रहा था।
उपरोक्त तीनों कांडों का तकनीकी अनुसंधान शुरू किया गया। इस क्रम में तीनों घटनाओं को करने वाले डुमरिया निवासी कृपाल मंडल उर्फ कन्हैया मंडल पिता मिथलेश मंडल, सहरसा जिला के सौर बाजार थाना क्षेत्र के सुरमहा किसनपुर दुर्गा स्थान कमडैल टोला निवासी जितेंद्र शाह पिता रामचंद्र शाह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मी के पास से 5 मोबाइल और तीन बैंक पासबुक बरामद किया गया। दोनो अपराधी ने पूछताछ के क्रम में बताया कि फर्जी मोबाइल सिमकार्ड लेकर नेट बैंकिंग के माध्यम से गलत नाम पता पर विभिन्न बैंकों से आईडी-पासवर्ड लेकर गिरोह में शामिल सीएसपी संचालकों को फर्जी आईडी एवं पासवर्ड कुछ समय के लिए बेच देता है।
वही सीएसपी संचालक अनपढ़ ग्राहकों से फर्जी आईडी-पासवर्ड पर अंगूठा ले लेता था साथ ही उसका आधार नम्बर रख लेता था। ग्राहकों को पुनः सही पॉश मशीन या मोबाइल पर अंगूठा लगवा कर मांगे गए रुपिया निकासी कर देता था। वही ग्राहकों के जाते ही फर्जी आईडी-पासवर्ड और आधार नम्बर के सहारे रूपीए की अबैध निकासी कर लेता था। गिरफ्तार दोनो ने साइबर ठगी के दूसरे तरीको के बारे में पुलिस को बताया कि ग्राहक जब किसी सीएसपी केंद्र पर रूपीए निकालने जाते है तो आधार वेरिफिकेशन के नाम पर ग्राहकों के नौ उंगली एवं अपना एक उंगली देकर आधार कार्ड वेडिफिकेशन कर लेते है, तत्काल ग्राहक को मांगे गए रुपिया निकासी कर दे देते हैं और बाद में ग्राहक के आधार नम्बर और अपना एक उंगली से आधार वेडिफिकेशन कर रूपीए की निकासी कर लेते है।
पुलिस दोनो से पूछताछ में कई अहम बातो की जानकारी प्राप्त किए हैं। इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी करने में जुटी है। गिरफ्तार दोनो का मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा गया। इस छापेमारी में नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह, एएसआई मुलायम प्रसाद यादव, एसआई बसंत कुमार, योगेश कुमार शामिल थे।