20230102 064039

Naugachia : आभूषण कारोबारी गोलीकांड मामले में 4 अपराधियों को पुलिस ने 6 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, एसपी ने दी जानकारी

  • एसपी द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा चार अपराधकर्मी को अलग अलग जगहो से किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नववर्ष के पूर्व शनिवार देर शाम दो अज्ञात अपराधियों ने नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया बाज़ार बाल भारती विद्यालय के सामने स्थित ज्वेलर्स की दुकान “विष्णु देव कारीगर की दुकान’ नामक दुकान में लूटपाट का विरोध करने पर दुकानदार मनीष कुमार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मनीष के पेट मे एक गोली मारी गई है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फ़रार हो गए। वही नववर्ष की पूर्व संध्या बाजार में हुए इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुटे।

इधर घटना की सूचना नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज को मिलते ही नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भीषण, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, रँगरा थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल एवं डेडिकेटेड पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल एवं टेक्निकल टीम के साथ एक विशेष छापेमारी दल का गठन कर कांड के त्वरित उद्भेदन के साथ ही कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। वही गठित विशेष छापेमारी टीम के द्वारा घटनास्थल से बरामद अपराधी का मोटरसाइकिल और मोबाइल समेत अन्य सामानों को साक्ष्य के रूप में जांच करते हुए त्वरित कार्यवाई कर कांड में प्रत्यक्ष रूप से शामिल दो अपराध कर्मी एवं कांड का षड्यंत्र करने वाले कुल 4 अपराधीकर्मी को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया गया।

वही घटना में प्रयुक्त ऑटोमेटिक पिस्टल, मैगजीन के साथ घटना के 6 घँटे के अंदर सफल उद्भेदन कर लिया गया। वही रविवार को नवगछिया थाना में एसपी शुशांत कुमार सरोज ने कांड का उद्भेदन करते हुए बताया कि गिरफ्तार अन्य अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। जबकि घटना में प्रयुक्त पिस्टल, मैगजीन, गोली समेत घटनास्थल से बरामद मोटरसाइकिल और मोबाइल जप्त कर लिया गया। एसपी ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों एवं गिरफ्तार अपराधीकर्मी से पूछताछ से ज्ञात हुआ कि किसी सामान की लूट नही हो पाई। लूटपाट के दौरान गोली चल गई एवं भगदड़ मच जाने के कारण अपराधी भागने में सफल हो गए। एसपी ने कहा गोलीबारी में घायल मनीष कुमार इलाज़रत हैं। उनकी हालत सामान्य है। डॉक्टर ने कहा है घबराने की बात नही है। वही अनुसंधान के क्रम में पता चला कि घटना में प्रयोग किया गया वाहन भागलपुर जोग्सर थाना से चोरी की गई है। विशेष टीम अब भी जांच में जुटी हुई है घटना में शामिल सभी अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा।

  • गिरफ्तार अपराधकर्मी:
    गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकंदपुर वार्ड संख्या- 6 निवासी सुमन कुमार चौधरी के पुत्र शुभम कुमार, थाना क्षेत्र के सिंधिया मकंदपुर वार्ड- 6, निवासी वीरेंद्र साह के पुत्र शिवम कुमार, रँगरा ओपी के साहुटोला भवानीपुर निवासी कुलानंद साह के पुत्र आर्यन उर्फ मनीष कुमार और नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी निवासी मो अंजार आलम के पुत्र मो आजम शामिल है।
  • बरामदगी:
    एक पिस्टल, एक मैगजीन, 3 नाइन एमएम गोली, एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल जप्त किया गया।
  • छापेमारी टीम में शामिल:
    एसडीपीओ दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, रँगरा ओपीध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल, एएसआई हरिशंकर कश्यप, एएसआई उमाशंकर, एएसआई राहुल कुमार, एएसआई आशुतोष कुमार, एएसआई राजेश रंजन कुमार, एएसआई चंदन कुमार, डीआईयू नवगछिया टीम एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *