रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: मद्ध निषेध इकाई बिहार पुलिस की विशेष टीम के पु०नि० नवीन कुमार सिंह नेतृत्व में टीम के अन्य सदस्य ,पु0अ०नि० रौशन कुमार, पु अ०नि० अभय कुमार ,सिपाही अब्दुल कलाम, गौरव कुमार ने रंगरा थानाध्यक्ष महताब खा सहित अन्य पुलिस के सहयोग से रंगरा ओपिं के भवानीपुर में एन एच 31 से ट्रको में छुपाकर ले जाई जा रही 80 लाख का गांजा जब्त किया।
पुलिस निरीक्षक नवीन सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि आसाम से ट्रक में छुपाकर गांजा पटना ले जाई जा रही है।गांजा आसाम में ट्रक पर लोड किया गया था।भवानीपुर के पास ट्रक को रोककर जब ट्रक क़ई तलाशी ली गयी तो ट्रक के नीचे प्लाई में छुपाकर रखी हुई 35 पैकेट गांजा बरामाद किया गया।
एक पैकेट 10 किलो का था।इस दौरान ट्रक के चालक सतीश कुमार पिता अमरनाथ राय ग्राम मौजीपुर फतुहा पटना और सह चलज मन्तोष कुमार पिता लालबाबू राय ग्राम तेरसिया वैशाली को हिरासत में लिया गया है।चालक खलासी से पूछताछ की जा रही है।बरामद गाँजा का बाज़ार मूल्य लगभग 80 लाख है। इस सम्बंध में प्राथमिकी रंगरा ओपी में ही प्रथमिकि दर्ज की जा रही है।
नवगछि या एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि ट्रक में छुपाकर ले जाया जा रहा गांजा को रंगरा पुलिस ने जब्त किया है।चालक खलासी भी गिरप्तार हुआ है।