रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: भवानीपुर ओपी पुलिस ने रविवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर एनएच चौक पर छापेंमारी कर शराब के नशे में नारायणपुर निवासी दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नारायणपुर पीएचसी में मेडिकल जाँच में शराब की पुष्टि हुई। गिरफ्तार दीपक पूर्व में भी शराब मामले में जेल जा चुका है। वही दूसरी ओर भवानीपुर ओपी पुलिस ने रविवार शाम गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गाँव में छापेंमारी कर स्थानीय निवासी रंजन ठाकुर को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि हुई। मामले को लेकर दोनो अभियुक्त पर मद्ध-निषेध व उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर सोमवार को गिरफ्तार दोंनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
विभिन्न मामले में छह अभियुक्त को बिहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
NAUGACHIA: बिहपुर थाना पुलिस ने शनिवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर विभिन्न मामले में फरार छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि एनबीडब्ल्यू वारंटी बभनगामा निवासी सच्चिदानंद पासवान, एनबीडब्ल्यू वारंटी गौड़ीपुर निवासी अनुरंजन दास, वारंटी सोनवर्षा निवासी नीलेश चौधरी, वारंटी सोनवर्षा रामनगर निवासी सोनल कुमार, कुर्की जप्ती के वारंटी मिल्की निवासी अशोक कुमार उर्फ टुनटुन शर्मा और 22 साल से फरार स्थाई लाल वारंटी सोनवर्षा निवासी गुड्डू राय को सोनवर्षा बहियार से गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को गिरफ्तार सभी अभियुक्त का बिहपुर सीएचसी में मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेंमारी में बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत पीएसआई उमाशंकर, पीएसआई बिट्टू कुमार कमल, चालक पंकज कुमार व सशस्त्र बल थे।