रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया पुलिस ने शनिवार को एनएच-31 पर चार में से दो शराबियों को किया गिरफ्तार. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि- गिरफ्तार शराबी धोबिनियां निवासी राणा यादव व पवन यादव है. पता चला है कि एक स्कार्पियो की मदद से वह अपने रिश्तेदार के यहां से आ रहे थे.

उसके साथ में चालक और एक अन्य व्यक्ति बिना नशे का थे और गाड़ी में भी कुछ नहीं मिला इसलिए उसे छोड़ दिया गया. राणा और पवन को जेल भेजा जा रहा है इसलिए कि यह दुबारा शराब के नशे में गिरफ्तार हुआ है.