PM Kisan 13th Installment

PM Kisan Yojna 13th Installment: किसानों की होली हुई शानदार, पीएम मोदी इस दिन जारी करेंगे 13वीं किस्त, यहाँ चेक करें कंफर्म डेट और टाइम

हमारे Telegram Group में जुड़ें 👉

77129d 92c1b4936e8d4af583a8f63354f57745 mv2 77129d 92c1b4936e8d4af583a8f63354f57745 mv2

हमारे WhatsApp Group में जुड़ें 👉

77129d 92c1b4936e8d4af583a8f63354f57745 mv2

PM Kisan Yojana 13th installment Date: होली से पहले ही देश के करोड़ों किसानों को बड़ी खुशखबरी मिल गई है. पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान सरकार ने कर दिया है. कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Narendra Singh Tomer) ने ट्वीट करके बताया है कि किसानों के खाते में किस दि 13वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर होगा. बता दें अब आपको मार्च महीने का इंतजार नहीं करना होगा. पीएम मोदी फरवरी में ही 12 करोड़ किसानों के खाते में यह पैसा ट्रांसफर करने जा रहे हैं.

कृषि मंत्री ने किया ट्वीट
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त 27 फरवरी 2023 को दोपहर में 3 बजे ट्रांसफर करेंगे. इसके साथ ही लाभार्थी किसान भाइयों एवं बहनों से संवाद करेंगे…

डीबीटी के जरिए पैसा होगा ट्रांसफर
पीएम मोदी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए 8 करोड़ किसानों के खाते में यह पैसा ट्रांसफर करेंगे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 13वीं किस्त की लगभग 16000 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी.

कर्नाटक से जारी करेंगे किस्त
पीएम मोदी कर्नाटक दौरे के दौरान यह किस्त जारी करेंगे. कल दोपहर को 3:15 बजे पीएम मोदी कर्नाटक के बेलगावी पहुंचेंगे, जहां कई विकास पहलों की आधारशिला रखी जाएगी. इसके साथ ही किसान भाई-बहनों से संवाद भी किया जाएगा.

आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं-
>> आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
>> अब होम पेज पर डैश बोर्ड पर क्लिक करें.
>> इसके बाद में अपना राज्य, जिला और गांव को सलेक्ट करें.
>> अब आपकी स्क्रीन पर लिस्ट ओपन हो जाएगी.
>> इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

जारी हो चुकी हैं 12 किस्तें
आपको बता दें पीएम किसान योजना की अब तक 12 किस्ते जारी की जा चुकी हैं. अब सभी किसानों को 13वीं किस्त का पैसा मिलेगा. ऐसे में अगर आपने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराई है तो फटाफट करा लें वरना आपके खाते में 13वीं किस्त का पैसा नहीं आएगा.

Bihar Board Results 2023: बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट डेट का हुआ ऐलान ! जानें कब आएगा परिणाम 

हमारे Telegram Group में जुड़ें 👉

77129d 92c1b4936e8d4af583a8f63354f57745 mv2 77129d 92c1b4936e8d4af583a8f63354f57745 mv2

हमारे WhatsApp Group में जुड़ें 👉

77129d 92c1b4936e8d4af583a8f63354f57745 mv2
Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *