नवगछिया। रायगढ़ (महाराष्ट्र) में संपन्न हुई 70वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली बिहार की खिलाड़ियों का आज पाटलिपुत्रा जंक्शन पर भव्य स्वागत किया गया। जबकि भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-सदस्य,बिहार विधान परिषद (पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) प्रो.नवल किशोर यादव ने पटना स्थित अपने आवास पर खिलाडियों को सम्मानित करते हुए बधाई दी है। कांस्य पदक विजेता महिला बॉल बैडमिंटन खिलाडियों ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कप्तान प्रिया सिंह व प्रशिक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में ट्रॉफी को राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.नवल किशोर यादव को सौंपा। प्रो.नवल किशोर यादव ने खिलाडियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बॉल बैडमिंटन खेल के खिलाडियों की मेहनत एवं पारदर्शिता का परिणाम है कि* बिहार की बेटियों ने सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त किया है। महिला बॉल बैडमिंटन खिलाडियों को शीघ्र राज्य संघ द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
राज्य सरकार को कांस्य पदक जीतने वाली इन खिलाडियों को भी मेडल लाओ, नौकरी पाओ के तहत नौकरी देकर मनोबल को बढ़ाना चाहिए । उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए यह भी कहा कि राज्य सरकार के नियुक्ति नियमावली में काफी बदलाव की आवश्यकता है। अधिसंख्य खिलाड़ी इसके कुप्रभाव को झेल रहें हैं।इस अवसर पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के निदेशक-सह-प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आइजीआइएमएस पटना के प्रोपराइटर पवन कुमार केजरीवाल, राज्य संघ के सचिव गौरी शंकर,संयुक्त सचिव राकेश रंजन, पटना जिला संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल,वैशाली जिला सचिव रवि रंजन कुमार, तकनीकी पदाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन मौजूद थे।यह जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।